यशवंत सराठे बरेली रायसेन
बरेली तहसील कृषि प्रधान है इस समय खेतों में धान की फसल बोई हुई है,खेतों में पर्याप्त मात्रा में बर्षा नहीं होने से किसान विजली पर ही निर्भर है ऐसी स्थिति में धान को पानी न मिले तो क्या हालात होंगे विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारी की लापर वाही से विधुत न मिलने से किसान परेशान होकर ज्ञापन देने पहुंचे।

ग्राम गगनवाड़ा,करमवाड़ा, खपरिया,सेमरी टिप्पा,खेरी बुलाखीचंद आदि ग्रामो के किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मात्र दो घंटे ही बिजली दी जा रही है मंजूर लाइन में फोन नहीं उठाता है शराब के नशे में रहता है गौतम को भी फोन से सम्पर्क किया पर वह भी फोन नहीं उठाते हैं,धान की फसल खराब हो रही है यदि हमें समय से पर्याप्त पानी,वाली नहीं मिलेगी तो हम आगे उचित कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय राजपाल सिंह,सोनू,अमित, निरपत सिंह,दुर्गा शर्मा,गोलू, अभिषेक राजपूत, नेपाल सिंह, यशवन्त सिंह आदि मौजूद थे।