सिद्धार्थ मलैया ने SP को सौंपा शिकायती पत्र राजनीतिक विद्वेष,विशेष वर्ग की भावना भड़काने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग
डॉ.अनिल जैन दमोह
सिद्धार्थ जयंत मलैया ने पुलिस अधीक्षक, जिला दमोह को एक शिकायती पत्र सौंप आवेदक सिद्धार्थ जयंत मलैया के विरुद्ध राजनैतिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से एवं वर्ग विशेष के व्यक्तियों की भावनाये भड़काने के लिये, असत्य मनगढंत एवं मिथ्या आधारों पर सोशल मीडिया (व्हाट्सअप ग्रुप) पर मिथ्या सूचना प्रसारित किये जाने, आवेदक एवं उसके पिता की सामाजिक व राजनैतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आशय से निराधार व अर्नगल आरोपों का प्रसारण किये जाने रहा है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाए।
शिकायती पत्र में उल्लेख है कि आवेदक दमोह नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार का प्रतिष्ठित सदस्य है, आवेदक के पिता श्री जयंत कुमार मलैया म.प्र. शासन के पूर्व वित्त मंत्री रहे हैं, आवेदक एवं उसके परिवार की संपूर्ण प्रदेश में अच्छी खासी प्रतिष्ठा है, आवेदक स्वयं भी भारतीय जनता पार्टी के नेता है, एवं आवेदक का परिवार दमोह जिले का एक प्रतिष्ठित राजनैतिक परिवार हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में आवेदक भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा प्रत्याशी बनाये जाने हेतु प्रयासरत है, इस कारण आवेदक के राजनैतिक प्रतिद्वंदी आवेदक से रंजिश व बुराई रखते हैं। दमोह जिले के एक व्हाट्सअप ग्रुप ग्रामीण मंडल अभाना” दमोह में दिनांक 25/08/023 को ( एक समाज विशेष को उल्लेख कर) शीर्षक से एक व्हाट्सअप मैसेज (सूचना) व्हाट्सअप पर प्रसारित की जा रही हैं। जिसमें आवेदक व उसके पिता पर बिल्कुल ही निराधार व मनगढंत आरोप लगाते हुये समाज विशेष के व्यक्तियों की भावनायें आहत किये जाने एवं आवेदक व उसके पिता के प्रति वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
सिद्धार्थ जयंत मलैया ने सभी आमजन से यह आग्रह किया है कि किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार पर भ्रमित ना हों। अपने स्वविवेक से निर्णय लें।