रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
प्रदेश में शिक्षा का स्तर किस प्रकार गिरता दिखाई नजर आ रहा है लगातार प्राइवेट स्कूलों की संख्या बढ़ती दिखाई नजर आ रही है इसका कारण है शासकीय स्कूलों में बरती जा रही लापरवाही इसका जीता जागता उदाहरण है शासकीय स्कूल तरावली में जहां पर जब पत्रकार शासकीय स्कूल तरावली पहुंचे और शिक्षकों को लेकर जानकारी ली तो बताया कि एक शिक्षक तबीयत खराब होने के कारण स्कूल नहीं आई है जब हाजिरी रजिस्टर में उनकी उपस्थित देखने की बात शिक्षक राकेश पांडे से की गई तो राकेश पांडे द्वारा मना कर दिया गया। जिसके बाद जन शिक्षा केंद्र के प्रभारी सतीश कुशवाहा को फोन लगाकर जानकारी दी गई जिसके बाद शिक्षक राकेश पांडे द्वारा हाजिर रजिस्टर बताने को लेकर राजी हुए वही 3:20 पर शिक्षक राकेश पांडे द्वारा हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाई गई जिससे प्रतीत होता है कि शिक्षक द्वारा बड़ी लापरवाही भारती जा रही थी वहीं नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया था जिसके बाद रिपोर्टर स्कूल पहुंचे थे ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि अधिकतर शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं तीन शिक्षकों में से कभी दो आते हैं तीसरा कभी कभार ही आता है बारी-बारी से यह सभी इस प्रकार कि लापरवाही बरतते हैं जिसको देखते हुए पत्रकार स्कूल पहुंचे थे और जिस प्रकार ग्रामीणों द्वारा बताया गया था वह बात बिल्कुल सत्य निकली शिक्षक राकेश पांडे द्वारा की गई बड़ी लापरवाही उजागर हुई वहीं जब पत्रकारों द्वारा स्कूल के बच्चों से देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री रायसेन जिला सहित तहसील के नाम और यहां तक की ग्राम का नाम भी पूछा तो उनके द्वारा सही जवाब नहीं दे पाए जिससे प्रतीत होता है कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों को समान ज्ञान भी नहीं है प्रदेश सरकार भारी भरकम बजट शिक्षा पर खर्च करती है पर शिक्षकों द्वारा स्कूलों में टाइम पास कर बच्चों के भविष्य को आधार में डालने का काम किया जाता है यह कोई पहला मामला नहीं है हमारे द्वारा लगातार जनहित में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की गई है जिससे शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और लगातार लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की गई है
शिक्षक राकेश पांडे द्वारा बड़ी लापरवाही को छुपाने का किया प्रयास हुआ नाकाम
जब शिक्षक राकेश पांडे से पत्रकार द्वारा पूछा की बच्चो को सामान्य ज्ञान तक नही होने के है तो किसी प्रकार का जवाब नही दे पाए वही अनुपस्थित शिक्षिका द्वारा जो छुट्टी के लिए आवेदन किया है उस आवेदन में ही 2 तारीख का उल्लेख है एक जगह 22/08/2023 और 23/08/2023 लिखा हुआ था जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की जब शिक्षक स्कूल ही नही पहुंची और उनकी तबियत खराब थी और वो स्कूल नही आई तो फिर उनके द्वारा लिखा हुआ आवेदन स्कूल केसे पहुंच गया वही जो तारीख डाली गई है उसमे भी काट पीट कर ओवर राइटिंग की गई है जब शिक्षक रजिस्टर लेने गया तब ही उसके द्वारा यह सब किया गया है इससे प्रतीत होता है की शिक्षको द्वारा किस प्रकार बरती जा रही लापरवाही को छुपाने के लिए शिक्षक किस प्रकार नए नए तरीके अपनाकर लापरवाही को छुपाने का काम कर रहे है
वही शिक्षक द्वारा बताया गया की जो शिक्षिका दीप्ति पथरोल स्कूल नही पहुंची तो बताया की उनकी अचानक तबियत खराब होने के कारण नही पहुंची और जो आवकास के लिए आवेदन दिया है उसमे बताया की पूजा पाठ होने के कारण एक दिन का अवकाश स्वीकृत के लिए दिया गया था इससे प्रतीत होता है की दोनो ही बातो में उत्तर भिन्न दिखाई नजर आ रहे है लापरवाही को छुपाने का हर संभव प्रयास किया गया पर लापरवाही उजागर हो ही गई
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे शासकीय माध्यमिक स्कूल में एक प्राचार्य द्वारा स्कूल न आने ओर शिक्षक राकेश पांडे द्वारा 3,बजकर 20 मिनिट पर हाजरी रजिस्टर में एप्सेंट डाली यह एक गंभीर लापरवाही है यदि शिक्षक द्वारा लापरवाही बरती गई है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी
विजय सिंह बट्टी संकुल प्रभारी उमरावगंज
लगातार औबेदुल्लागंज ब्लॉक के अंतर्गत इस प्रकार की लापरवाही को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जन शिक्षा केंद्र औबेदुल्लागंज में पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था पर इसके बाद भी शिक्षकों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो।
मनीष मालवीय आम आदमी पार्टी