देवेंद्र तिवारी सांचीरायसेन
जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में बुधवार को विश्व धरोहर सांची स्तूप परिसर से 350 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकार श्रीमती भदौरिया ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिससे कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।
इस अवसर पर जिला स्वच्छता समन्वयक श्री विनोद सिंह बघेल, नायब तहसीलदार नियति साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जन शिक्षक श्री सूर्य प्रकाश सहित शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।