अनुराग शर्मा सीहोर
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने जिला कांग्रेस कमेटी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संगठन का कोई भी व्यक्ति डेलिगेशन में जाकर किसी भी व्यक्ति विशेष के लिए विधानसभा की टिकिट सिफारिश नही करेगा। यदि वह ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस सक्रिय है और संगठन की सुदृढ़ता के लिए बैठकों का दौर जारी है। लगातार पर्यवेक्षक मंडलम, सेक्टर और संगठन के पदाधिकारियों के साथ सीधे चर्चा कर रहे हैं। संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने संगठन को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि संगठन का कोई भी व्यक्ति गुटबाजी में न पड़े, निष्पक्ष होकर संगठन और पार्टी के लिए काम करे। किसी भी डेलिगेशन में जाकर व्यक्ति विशेष के लिए विधानसभा टिकिट की सिफारिश न करें। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।