अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित कर अपना आशीर्वाद दे शिवराज:- देवराज सिंह
डा.अनिल जैन भोपाल
सूबे के सरकारी महाविद्यालयों में वर्षों से रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दे दिए हैं।जैसा की विदित है कि हमीदिया कॉलेज भोपाल में आयोजित गरिमामई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत किए वहीं उन्होंने मंच से एलान कर दिया।मुख्यमंत्री ने कहा की इस कार्यक्रम से बोल रहा हूं सभी अतिथि विद्वान सुन लें जल्द ही मामा भाई आपको बुलाएगा एवं आपको नियमित कर भविष्य सुरक्षित का तोहफ़ा देगा।इस बड़ी घोषणा से वर्षो से अपने नियमितीकरण की बाट जोह रहे अतिथि विद्वानों में एक खुशी भरी आशा दौड़ पड़ी है।क्योंकि विपक्ष भी अतिथि विद्वानों के मुद्दे को लेकर हमेशा भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करता आया है क्योंकि अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित मुद्दे पर ही भाजपा सत्ता में आई थी और विपक्ष में रहते हुए उस समय के नेता खुद शिवराज सिंह चौहान,डॉ नरोत्तम मिश्र,गोपाल भार्गव,वीडी शर्मा आदि ने अतिथि विद्वानों से नियमित करने का वादा किए थे एवं खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन किए थे।अब ख़ुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाली है और अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करने का एलान कर दिया है।
*बाइट*
अतिथि विद्वानों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी अतिथि विद्वानों के साथ न्याय करेंगे।पिछले 25 वर्षों से अतिथि विद्वान शोषण का शिकार होते आए हैं अब एक आशा की किरण शिवराज सिंह चौहान जी हैं।अतिथि विद्वानों को नियमित कर भविष्य सुरक्षित करने की कृपा करें।
डॉ देवराज सिंह,अध्यक्ष/मोर्चा
*बाइट*
प्रवेश,परीक्षा,प्रबंधन,अध्यापन,मूल्यांकन,नैक,रुसा आदि समस्त कार्य अतिथि विद्वान ही करते हैं।25 वर्ष का लंबा अनुभव एवं योग्यता है।अतिथि विद्वानों को नियमित कर भविष्य सुरक्षित कर सरकार अपना वादा पूरा करे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी काफ़ी संवेदनशील हैं उन्होंने हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है अब उच्च शिक्षित अतिथि विद्वानों को नियमित कर खाली झोली भर दें।
डॉ आशीष पांडेय, मीडिया प्रभारी