देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
सांची थाने में लंबे समय से अपनी सेवाएं आरक्षक के पद पर दे रहे थे पुलिस मुख्यालय द्वारा इन दोनों आरक्षकों की पदोन्नति करते हुए प्रधान आरक्षक बनाया गया है । इस अवसर पर थाना स्टाफ ने बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर पुष्प माला से स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार नगर के पुलिस थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत सत्येन्द्र लोधी एवं मनोज सेन को पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश देते हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है आदेश आते ही थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ने दोनों आरक्षकों को प्रधान आरक्षक की फीती लगाकर एवं मिठाई खिलाकर पुष्प माला से स्वागत किया बताया जाता है कि जिलेभर से 32 आरक्षकों को पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है । पदोन्नत हुए दोनों आरक्षक सांची थाने में ही अब प्रधान आरक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे । दोनों पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को पुलिस स्टाफ ने फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी है इस अवसर पर नगर के लोगों ने भी दोनों दोनो नवनियुक्त प्रधान आरक्षकों को बधाई दी है ।