टीकाकरण से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
07 अगस्त से 14 अक्टूबर तक तीन चरणों में संचालित होगा अभियान
रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन जिला चिकित्सालय में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टीकाकृत बच्चों के अभिभावकों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज रायसेन से प्रदेश स्तरीय सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 07 अगस्त से 14 अक्टूबर तक तीन चरणों 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 में संचालित किया जाएगा। दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिशन इंद्रधनुष को शुरू किया था। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सरकार का, स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से छूटे नहीं। इसके लिए किन्हीं कारणों से जो हम तक नहीं पहुंच सकते, उन तक हम पहुचेंगे। बच्चों, गर्भवती महिलाओं का सही समय पर टीकाकरण होने से उनका अनेक बीमारियों से बचाव होता है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण कार्यक्रम साल दर साल प्रगति पर पहुंच रहा है। कोरोना काल के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी टीका बनाया। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि हम कोविड टीकाकरण में प्रथम स्थान पर रहे। देश का पहला शत-प्रतिशत कोविड टीकाकृत गॉव हमारे झाबुआ जिले का था। उन्होंने कहा कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण एमआर अभियान में भी दो करोड़ 32 लाख टीके लगाए गए। स्कूल टीकाकरण अभियान में 36 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया। रायसेन और विदिशा के अंतर्गत दो लाख 67 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के विभिन्न चरणों में मध्यप्रदेश ने 26 प्रतिशत से अधिक पूर्ण टीकाकरण सुधारकर देश में सर्वाधिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले राज्य का दर्जा हासिल किया है। इसके अतिरिक्त देश का पहला जिला, सागर जिले में पूर्ण टीकाकरण कर देश में सर्वाधिक पूर्ण टीकाकरण जिला घोषित कराने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भी हमारा मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है।
नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मप्र पहला राज्य है जहां हमने कैडर बनाया है। एडमिनिस्ट्रेशन कैडर अलग, स्पेशलिस्ट कैडर अलग, मेनेजमेंट कैडर अलग, मेडिकल ऑफिसर कैडर अलग। कैडर के अनुसार लगभग 47 जिलों में प्रबंधकों को नियुक्त किया है जो व्यवस्थाएं भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की संख्या बढ़ाई गई हैं। जिला अस्पतालों में 500 से अधिक, सिविल अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 400 से अधिक और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 126 प्रकार की दवाईयां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आशा बहनों की पेमेंट बढ़ाकर तीन गुना कर दी गई है तथा आशा सहयोगिनी की पेमेंट बढ़ाकर 15 हजार कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में भी बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे कि मरीजों को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े। यहां 16 करोड़ 50 लाख रू लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट भी बनाया जाएगा। इसके अलावा गॉवों में उपस्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहा हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि जिले में 0 से 01 वर्ष तक के 1836 बच्चे, 01 से 02 वर्ष तक के 1395 बच्चे, 02 से 05 वर्ष तक के 1213 बच्चे तथा 815 गर्भवती माताओं को चिन्हांकित किया गया है, जिनका टीकाकरण करके युविन पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तथा यूविन पोर्टल के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य चिकित्सक और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु लिया संकल्प
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों, मेडिकल ऑफीसर्स सहित मैदानी स्वास्थ्य अमले को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीन चरणों को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कड़ी मेहनत और दोगुनी ऊर्जा, उमंग, उत्साह के साथ टीम हेल्थ सदस्यों एवं जन-जन को जागरूक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलया गया। साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण हर जन्में शिशु का जन्म सिद्ध अधिकार है, हम सब मिलकर पूर्ण दायित्व निभाएंगे तथा हेडकाउंट सर्वे पश्चात ड्यूलिस्ट बनाकर घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का संकल्प दिलाया गया।