गोहरगंज रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं महिला सेल रायसेन के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक स्तर बालक बालिकाओं तथा आम नागरिकों को नशा मुक्ति साइबर अपराध , बालक बालिकाओं में भेदभाव लिंग भेद सामाजिक कुरीतियां इत्यादि जन जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों को चलाने का मूल उद्देश्य आम आम नागरिकों बालक बालिकाओं तथा दूरदराज के ग्रामीण जनों में जन जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार करना है ताकि समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों एवं भेदभाव को मिटाया जा सके ।

अभियान के अंतर्गत आज थाना गोहरगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी एवं स्टॉप सहायक उप निरीक्षक दिलीप , शिवकुमार शर्मा व प्रधान आरक्षक राममनोहर आरक्षक बृजेश ,अंकित, जितेंद्र, दिलीप महिला आरक्षक वर्षा द्वारा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों ग्राम सोन्थर तथा स्कूलों एवम साप्ताहिक हाट बाजारों में भ्रमण किया जाकर ग्रामीण जनों एवं बालक बालिकाओं तथाआम नागरिकों को पंपलेट एवं समझाइश दी जाकर बालक बालिकाओं में भेदभाव ना करने शिक्षा का सभी को समान अवसर प्रदान करने, समाज में व्याप्त नशे के दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्ति तथा महिला संबंधी अपराधों ,महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता , गुड टच बेड टच, महिला पुरुष में भेदभाव ना करने तथा साइबर अपराध मोबाइल फर्जी कॉल ओटीपी,क्रेडिट कार्ड बनाने आदि द्व
जालसाजी द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके जिन से धोखाधड़ी से बचा जा सके इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाकर ग्रामीण जनों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई ।

आम नागरिकों से अपेक्षा की गई कि इस अभियान का हिस्सा बने स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।आदि जानकारी दी जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार ,नुक्कड़ सभा , हाईवे पर वाहन चालकों , ग्राम चौपालों एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा दी गई।
संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक थाना स्तर पर अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जन जागरूकता का प्रत्येक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।