Let’s travel together.

भवन मरम्मत के लिए अलग अलग योजनाओं से निकली राशि:रेत परिवहन- पचास हजार रुपए प्रति ट्रक

0 478

 

धीरज जॉनसन दमोह

दमोह जिले के अधिकांश विभागों में अगर गहराई से अध्ययन किया जाए तो भ्रष्टाचार के मामले सामने आ सकते है। मनरेगा में भी सरकारी राशि के बंदरबांट सामने आते रहे है।
जिले की बटियागढ़ जनपद पंचायत में भी विकास,कागजों में ज्यादा देखने मिलता है। इस जनपद की शहजादपुरा पंचायत ने अपने कार्यक्षेत्र से हटकर बटियागढ़ ग्राम पंचायत में भवनों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया, जिसमें भी भ्रष्टाचार सामने आया। एक भवन की मरम्मत के लिए दो जगह से पैसे स्वीकृत और जिला पंचायत से इस घोटाले के लिए समय समय पर स्वीकृति मिलती रही। इन भवनों के मरम्मत कार्य में एक किलोमीटर से कम दूरी से रेत का परिवहन के किराए के रूप में पचास हजार का भुगतान की जानकारी भी सामने आई।

शहजादपुरा ग्राम पंचायत ने बटियागढ़ ग्राम पंचायत के जनपद पंचायत भवन में मीटिंग हॉल एवं कमरों की छत का निर्माण कार्य किया, जो जनपद स्तर मद से 7 लाख 75 हजार से स्वीकृत हुआ जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 12 दिसंबर 2022 को जिला पंचायत सीईओ से हुई।
इसी तरह अन्य मद से करीब दस लाख रुपए से जनपद पंचायत भवन मरम्मत कार्य पार्ट–1 किया गया, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृत 23 जून 2023 को जिला पंचायत सीईओ से हुई। इसी तरह जनपद पंचायत भवन मरम्मत कार्य पार्ट–2 भी किया गया, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी 23 जून 2023 को ही जिला पंचायत सीईओ ने की, यह कार्य भी 9 लाख रुपए से अधिक का स्वीकृत हुआ,बताया जा रहा है कि मनरेगा भवन की मरम्मत में ही शहजादपुरा ने लाखों रुपए खर्च कर दिए।
शहजादपुरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 28 लाख से हुए इन मरम्मत कार्यों में जो रेत लगाई गई वह निर्माण स्थल से 500 मीटर की दूरी से बुलवाई गई जिसका किराया ही 50 हजार रुपए प्रति ट्रक दिया गया है तो वही दूसरे बिल में निर्माण स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित फुटेराकला गांव से 49 हजार 500 रुपए रेत के परिवहन पर खर्च किए गए, एक ट्रक रेत का किराया 50 हजार रुपए लेने वाली फर्म के प्रोपाइटर को भनक ही नही कि उन्होंने रेत भी बेची है, उनके पास तो खनिज स्टॉक या बेचने का लाइसेंस भी नही है! खास बात यह है कि ग्राम पंचायत शहजादपुरा में सरपंच जिला पंचायत उपाध्यक्ष के देवर और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र कटारे के भाई है, आरोप है कि इस गड़बड़ी का समर्थन जनपद स्तर से हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811