सुरेन्द्र जैन रायपुर
पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्टर परिसर का घेराव किया।
यह आंदोलन राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ झूठे वादे एवं पश्चिम विधानसभा के विधायक विधायक विकास उपाध्याय की निष्क्रियता को लेकर किया गया
जुमलेबाजी कर रही भूपेश सरकार
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार जुमला बाजी कर रही है छत्तीसगढ़िया का ढोल पीटकर जो वादे किए थे उन वादों को पूरा नहीं कर रही उन्होंने कहा भूपेश सरकार नौटंकी करने से बाज नहीं आ रही जनता की अदालत में जाएंगे 2023 में तो जनता उनको उखाड़ के फेंक देगी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से
सरकार बनाएगी छत्तीसगढ़ में झूठे वादे नहीं चलेंगे छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय देना होगा जनता तुमको उखाड़ फेकेगी उन्होंने कहा कांग्रेसियों गारंटी वाली सरकार नहीं चाहिए भारतीय जनता पार्टी जो बोलती है वह करती है ओर करके दिखाया भही धारा 370 खत्म की तीन तलाक बिल पास किए राम जन्मभूमि का निर्माण किया ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य भारतीय जनता पार्टी की है जो बोले वो करके दिखाएं हैं हम
घेराव के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी पूर्व उपाध्यक्ष रिज़वान पटवा भी उपस्थित थे