रायसेन। थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंडोल में गुरुवार की रात में बबलू अहिरवार पप्पू अहिरवार दीपक अहिरवार और कन्हैया लाल अहिरवार घर पर दारू पार्टी कर रहे थे पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर हमला कर दिया हमले में बबलू ने अपने कन्हैयालाल पर हमला कर दिया
इस हमले में कन्हैया लाल अहिरवार 40 वर्षीय घायल हो गया परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना थाना कोतवाली को दी गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस घायल कन्हैयालाल अहिरवार को जिला अस्पताल लाने लगी तो उसने अस्पताल आने से मना कर दिया फिर शुक्रवार की सुबह उसे पत्नी उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आई यहां पर इलाज
के दौरान दोपहर में कन्हैयालाल ने दम तोड़ दिया शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता जमुना प्रसाद अहिरवार ने थाना कोतवाली में बबलू पप्पू और दीपक अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।