कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया सम्मानित
सलामतपुर/रायसेन से अदनान खान
स्वास्थ्य विभाग के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से संगत संस्था द्वारा प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य में संगत संस्था द्वारा सॉची जनपद के सलामतपुर में मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित हेल्दी एक्टिविटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. नीरा चौधरी, एसडीएम श्री एलके खरे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, संगत भोपाल के डॉ अनंत भान तथा संगत के जिला समन्वयक श्री प्रशांत शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिकारियों, चिकित्सकों, एएनएम तथा आाशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में संगत संस्था द्वारा जिले में की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया गया कि अभी तक एक हजार से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को परामर्श कौशल और आत्म देखभाल का प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें रायसेन जिले में 287आशाओं ने यह प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। संगत के डॉ अनंत भान ने मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और समुदायों की भलाई पर ध्यान देने की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए संगठन पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने महामारी की अवधि के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विभाग और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद भी दिया।