भोपाल।प्रदेश के पांच जिलों में सोमवार को अति भारी वर्षा का अलर्ट है। अलर्ट वाली जगह में आठ इंच तक पानी गिरने की संभावना है। रविवार को प्रदेश 26 जिलों में वर्षा हुई।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में पूरे प्रदेश में वर्षा की अच्छी स्थिति है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से बारिश का दौर है।
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रीवा में 3.67 इंच वर्षा हुई। ग्वालियर में 2.92, सिवनी में 1.78, मंडला में 1.27, जबलपुर में 1.22, पचमढ़ी में 1.06 इंच पानी गिरा। शहडोल, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सीहोर, राजगढ़, सागर, रतलाम, रायसेन, इंदौर में भी बारिश का दौर चला।
मध्यप्रदेश अगले 24 घंटे में विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां मेंअति भारी वर्षा हो सकती है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
वही भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी वर्षा हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.