Let’s travel together.

पति बोला हो गई थी भूल, अब किए पर पछतावा है, पत्नी ने भी भुला दिए गिले-शिकवे

0 63

- Advertisement -

– परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में 2 दम्पत्तियों में हुआ राजीनामा

शिवलाल यादव

रायसेन। गुस्से में आकर एक युवक ने अपने ससुर के साथ बदसलूकी कर दी।इतना ही नहीं उसने ससुर को मारने हाथ भी उठा दिया। उसकी यही बेहूदा हरकत की वजह से उसके दाम्पत्य रिश्ते में खटास बढ़ गई थी। पिता के इस अपमान से आहत पत्नी उसे छोड़कर मायके जाकर रहने लगी। हालांकि बाद में युवक को अपनी गलती अहसास भी हुआ। विवाद का यह मामला जब परिवार परामर्श केंद्र रायसेन में आया तो युवक ने स्वीकार किया कि उससे भूलवश गलती हुई थी।जिसका उसे पछतावा है।आइंदा ऐसा कभी नहीं होगा।पत्नी ने भी उसे माफ कर दिया। एक बार फिर दोनों साथ रहने को राजी हो गए।


मामला रायसेन निवासी एक युवक का है, जिसकी शादी भोपाल निवासी युवती से हुई थी। शादी के दो-ढाई साल सब ठीक रहा।लेकिन एक बार जब युवक का ससुर अपनी बेटी को लिवाने आया तो युवक को यह बात नागवार गुजरी। वह पत्नी को मायके भेजने के पक्ष में नही था। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और दामाद ने ससुर पर हाथ उठा दिया। इस तरह पिता के अपमान से बेटी काफी आहत हुई और पति को छोड़कर मायके जाकर रहने लगी। जब यह प्रकरण परिवार परामर्श केंद्र में आया तो पत्नी ने बताया कि पति मायके जाने और माता पिता से बात करने में आपत्ति करता है। उसने पिता के अपमान की बात भी कही। युवक ने माना कि उससे गलती हो गई थी। लेकिन आइंदा ऐसा कभी नहीं होगा। पति के वचन देने पर पत्नी ने भी गिले शिकवे भुला दिए और पति के साथ रहने को राजी हो गई। परिवार परामर्श केंद्र रायसेन ने दोनों को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देकर विदा किया।
एक अन्य प्रकरण में युवक ने आवेदन दिया था कि उसकी मौसी सास उसकी पत्नी को नहीं आने दे रही है। वह कई बार लिवाने गया लेकिन ससुराल वालों ने बोल दिया कि वह मौसी के यहाँ गई है, और मौसी उसे भेजने से मना कर देती है। पति -पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर समझाया गया तो दोनों साथ रहने को राजी हो गए। हालांकि पत्नी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मौसी उसे ससुराल क्यों नहीं जाने दे रही थी।लेकिन उसने बताया कि वह पति के साथ जाना चाहती है। बैठक में कुल 8 प्रकरण रखे गए थे, जिसमे से 4 प्रकरणों को सुनवाई के बाद निपटाया गया। 2 प्रकरणों में राजीनामा हुआ व 2 प्रकरणों में पक्षकारों को न्यायालय में जाने की सलाह देकर प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए। 4 प्रकरणों में पक्षकारों के अनुपस्थित रहने पर आगामी तारीख दी गई। परामर्श केंद्र की बैठक में एसडीओपी अदिति भावसार, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, सलाहकार अशोक गुप्ता, चेतन राय, अनीता राजपूत, एएसआई अनिल वर्मा, आरक्षक लोकेंद्र मोर्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि एसपी विकाश कुमार शहवाल के मार्गदर्शन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय रायसेन में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है।जिसके माध्यम से परिवारिक विवादों को आपसी सहमति के सुलझाने का प्रयास किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार     |     मासूमो की मौत के जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही दोषियों को बक्शा नही जाएगा-सीके श्रीवास्तव एसडीएम     |     शिक्षा,स्वास्थ्य,अधूरी योजनाओं और युवाओं के सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए काम करना है:जयंत मलैया     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811