सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर थाना क्षेत्र के अम्बाड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर 2 लोगों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ही व्यक्ति ने एक दूसरे पर हमलाकर घायल हो गए हैं। बता दे कि ग्राम अम्बाड़ी इंदिरा आवास निवासी सोनू जाटव एवं राजेंद्र मालवीय के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई और गाली गुप्तार होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों ही लोग खून में लथपथ हो गए। राजेंद्र मालवीय एवं सोनू मालवीय की रिपोर्ट पर सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाली दीवानगंज पुलिस चौकी में दोनों ही व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकर विवेचना में लिया गया है। चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने रविवार को जानकारी देते बताया कि पुलिस द्वारा दोनों घायलों को सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर मेडिकल परीक्षण एवं दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं सोनू जाटव को विदिशा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है ।
वहीं क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से मांग करी है कि डॉक्टर रात के समय भी अस्पताल में मौजूद रहें। क्योंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के समय डॉक्टरों के नही रहने के कारण घटना या दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज नही मिल पाता है। और घायलों को सांची स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है। रास्ता लंबा होने की वजह से कई बार घायलों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही मौत हो जाती है।