साँची से देवेंद्र तिवारी
सांची नगर परिषद में आयोजित की गई लोक अदालत में नगर परिषद ने 184 मामलों का निराकरण करते हुए 4 लाख पंद्रह हजार चौबीस रुपए की राशि वसूल की गई ।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों नगर परिषद कार्यालय में आयोजित लोक अदालत में नगर परिषद द्वारा विभिन्न करो के बकाया दारो पर प्रकरणों का184 निपटारा कर उनसे 4 लाख 15 हजार 24 रुपए की राशि वसूली की गई । तथा शेष बकाया दारो पर वसूली कार्रवाई जारी है इस अवसर पर सीएमओ आरडी शर्मा ने बताया कि बकाया दारो के 184 मामले निपटाए गए हैं तथा उनसे चार लाख पंद्रह हजार चौरासी रुपए की बकाया राशि वसूली गई है अन्य बकाया दारो पर वसूली अभियान तेजी से चलाया जा रहा है आशा है हम वसूली लक्ष्य पूरा करने में सफल होंगे ।