-माहभर पहले की रिपोर्ट अब तक फरार है आरोपी
-धमकियों पर धमकियां मिलने के बाद पीड़िता ने पत्रकारों को सुनाई आपबीती
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सड़क हादसे में पति की मौत के बाद अपने दो बच्चों व सास ससुर की सेवा करने फेक्ट्री में मजदूरी करने वाली वेवा को फेक्ट्री का मैनेजर काम से निकालने की धमकियां देकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा जिससे तंग आकर अंततः पीड़िता ने माहभर पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद भी आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है और पीड़िता को अब भी धमकियों पर धमकियां मिल रही हैं तब इस पीड़िता ने पत्रकारों के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई।
यह सारा मामला धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुरा के मोजो मशरूम उमा राइस मिल फेक्ट्री का है।
टीआई खरोरा के मुताबिक पीड़िता ने 15 फरवरी 2022 को मैनेजर संजय सिंह के खिलाफ दुष्कर्म ओर धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी की उसे गिरफ्तार करने एक टीम बिहार भी भेजी लेकिन आरोपी वहां से पुलिस के पहुचने से पहले ही फरार हो चुका था पुलिस के मुताबिक आरोपी को फेक्ट्री में संजय सिंह के नाम से जरूर सभी जानते हैं लेकिन उसका असली नाम कुछ और ही है।
पत्रकारों के समक्ष रैप पीड़िता ने सुनाई आपबीती
दरिंदे फेक्ट्री मैनेजर की हवस का शिकार हुई पीड़िता
ने पत्रकारों के समक्ष आरोपी के साथ मिल मालिक पर भी मामला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है
पीड़ित का कहना है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं आरोपी
पीड़ित महिला को फोन पर जान से मारने की धमकी देता रहता है पीड़िता ने मिल मालिक पर भी आरोप लगाया है कि वह आरोपी संरक्षण दे रहे हैं उक्त फेक्ट्री में खरोरा तहसील के आसपास के 10 गांव की महिलाएं काम करती हैं खरोरा तहसील के पिकरिडीह मुरा में यह मोजो मशरूम उमाश्री राइस मिल स्थित है पीड़िता का कहना है कि जब से वह मोजो मशरूम उमा राइस मिल में काम पर लगी है तब से बिहार निवासी संजय सिंह जो कि मिल का मैनेजर है उसके द्वारा भद्दे कमेंट और जबरदस्ती की जा रही थी मौका पाकर आरोपी ने पीड़िता को हवस का शिकार बनाया ओर जब पीड़ित ने मिल मालिक विमल और उसकी बेटी से मैनेजर की शिकायत की तो उन्होंने आरोपी को पीड़िता से राखी बंधवा कर भाई बहन के रिश्ते में बांध दिया और पीड़ित को ही आरोपी से माफी मांगने दबाव डाला लेकिन इसके बाद भी आरोपी संजय सिंह ने पीड़ित से जबरिया सम्बन्ध बनाये और किसी को बताने पर काम से निकालने व जान से मारने की धमकी दी पीड़िता को वाहन से धक्का देकर मारने की कोशिश भी एक बार की गई जिससे डरी सहमी पीड़िता ने अंततः 15 फरवरी को थाने आकर शिकायत दर्ज कराई
तब तक फरार हो चुका था आरोपी
पुलिस आरोपी के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे पकड़ने मोजो मशरूम पहुंची थी तब तक आरोपी फरार हो चुका था, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ने बिहार के छपरा जिले स्थित उसके घर मे भी दबिश दी गई पर आरोपी वहां से भी फरार था, वहीं पीड़िता ने आरोपी को मिल मालिक द्वारा संरक्षण दिए जाने व मिल में ही छुपाने का आरोप लगाया पीड़िता का यहां तक आरोप है कि वहां काम करने वाली ज्यादातर युवती संजय सिंह व कुछ और सीनियर के हवस का शिकार हैं पर जान से मारने की धमकी और समाज मे बदनामी के डर से चुप हैं, पीड़ित ने काम करने वाली अन्य महिलाओं से मदद मांगी पर सब ने मिल मालिक की धमकी के डर से पीड़िता की कोई मदद नहीं की अब पीड़िता अकेले ही न्याय पाने के लिए पुलिस की शरण मे पहुची है और जल्द ही महिला आयोग का दरवाजा भी खटखटायेगी।