सी एल गौर
रायसेन।आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन शहर के नया दशहरा मैदान स्थित महामाई मंदिर पर किया गया जहां श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम एवं उत्साह के वातावरण में मना जाने का निर्णय लिया बैठक में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति द्वारा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अलग-अलग व्यवस्थाएं सौंपी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से निकलने वाली विशाल शिव बारात का स्वागत सागर भोपाल तिराहा पर करने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा ऐतिहासिक रायसेन किले के ऊपर लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के दौरान समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए फलाहार वितरण करने की व्यवस्था के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री हिंदू उत्सव समिति के नहीं करना है दर्जा अध्यक्ष पति राम प्रजापति महासचिव कैलाश ठाकुर, संतोष साहू, मनोज चौरसिया, मनोज यादव, मोहन चक्रवर्ती, हरीश मिश्रा,कंचेदी चक्रवर्ती, अरुण महाराज, राधेश्याम सराठे, गणेश कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, भुवनेश्वर कुशवाहा, सुनील चौहान, अशोक नाविक, अरुण करण, सूर्य सेन, रूपेंद्र चक्रवर्ती,समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।