साउथ के सुपरस्टार प्रभास की कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद हुआ है। ये फिल्म बिग बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। अब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ एक बार फिर वापसी करने वाले हैं। जल्द ही प्रभास और श्रुति हासन ‘सालार’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सालार का टीजर रिलीज किया है। ये टीजर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। सालार के टीजर में शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में प्रभास का लुक देख फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
सुबह 5.12 पर रिलीज किया गया टीजर
केजीएफ के मेकर प्रशांत नील की इस फिल्म का टीजर सुबह 5.12 बजे रिलीज किया गया है। जिसके बाद से ही फैंस काफी खुश हो रहे हैं। टीजर को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सालार के टीजर की शुरुआत में एक शख्स गाड़ी में बैठा दिखाई देता है और कई सारे लोग उसकी ओर राइफल और हथियार ताने नजर आते हैं। इसके बाद वह शख्स कहता है सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन। आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्ट क्योंकि उस पार्क में। इतना कहकर वह शख्स चुप हो जाता है। ये शख्स उस फिल्म में टीनू आनंद हैं, जो कि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सालार फिल्म के साथ एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील और सुपरस्टार प्रभास पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी में रिलीज होने वाली है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। वहीं एक और फैन ने लिखा प्रशांत नील कभी भी फैंस को नाउम्मीद नहीं करते हैं। वहीं एक और ने रिएक्ट करते हुए लिखा लंबे समय के बाद प्रभास एक्शन सीन में दिखाई देंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.