File Photo
विजय सिंह राठौर,रायसेन
रायसेन। जिला पशु चिकित्सालय एवं पॉलिक्लिनिक रायसेन में एक केनाइन डिस्टेम्पर रोग से ग्रस्थ कुत्ते को स्वस्थ्य कुत्ते का रक्त निकाल कर चढ़ाया गया।
लगभग एक सप्ताह से रोग ग्रस्थ यह कुत्ते का उपचार किसी अन्य स्थान पर कराया जा रहा था, स्वास्थ्य लाभ न प्राप्त होने पर पशुपालक श्री मुकेश द्वारा पशु चिकित्सालय रायसेन में पदस्थ डॉग स्पेस्टलिस्ट / सर्जन डॉ० चक्रेश ठाकुर से सम्पर्क किया गया। डॉ चक्रेश ठाकुर द्वारा रोगी कुत्ते में रक्त की कमी पाई गई जिस हेतु डॉ. चकेश द्वारा एक अन्य स्वस्थ्य कुत्ते के रक्त की कास मेंचिंग जिला पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला में की गई दोनो कुत्तों के ब्लड ग्रुप एक जैसे मैच होने पर स्वस्थ कुत्ते से 1 यूनिट ब्लड को ब्लड कलेक्शन बेग में एकत्रित कर तत्काल रोगी कुत्ते में चढ़ाया गया। एवं कुत्ते के स्वास्थ्य में लगातार सुधार पाया गया।
विदित हो की पशु चिकित्सा क्षेत्र में यह एक विशिष्ट प्रक्रिया है जो पहली बार जिला रायसेन पशु चिकित्सालय में सम्पन्न की गई।