Let’s travel together.

किसानों ने सेवा निवृत्ति पर किया अधिकारियों का सम्मान

0 451

अधिकारी बोले, कृषि के खजाने से तीन रत्न कम हुए

बरेली (रायसेन) से कमल याज्ञवल्क्य

. बाड़ी ब्लॉक के खरगोन के पास बटेरा स्थित एक गार्डन में कृषि विभाग के तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की सेवा निवृत्ति पर गरिमामयी आयोजन में क्षेत्र के किसानों और बरिष्ठ नागरिकों ने सम्मान किया. इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कल्याण सिंह रघुवंशी, अशोक बागड़ी एवं

अवध नारायण सक्सेना के सम्मान के लिए सहायक संचालक कृषि रायसेन दुष्यंत धाकड़ एवं एसएडीओ बाड़ी एके रावत विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार उन्नत किसान प्रशांत द्विवेदी के साथ राजू राय एवं कल्याण सिंह धाकड़ थे. कार्यक्रम में छुछाहर के बरिष्ठ किसान चंदनसिंह चौधरी चाचा, तेज कुमार नामदेव, उत्तम नारायण शर्मा, कमल याज्ञवल्क्य, कृषि विभाग के आर एस रघुवंशी, अरविंद पटेल,

रविन्द्र रघुवंशी कुचवाड़ा वाले, प्रदीप पटेल, धीरेन्द्र बमरेले, प्रेमेन्द्र साहू, नरेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेन्द्र धाकड़ आदि ने तीनों सेवा निवृत्त अधिकारियों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मौजूद सहायक संचालक कृषि रायसेन दुष्यंत धाकड़ ने सेवा निवृत्त कृषि अधिकारी कल्याण सिंह रघुवंशी, अशोक बागड़ी एवं अवध नारायण सक्सेना का सम्मान करते हुए कहा कि किसान और कृषि विभाग के बीच ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सेतु का काम करते हैं. आज किसानों द्वारा इस गरिमापूर्ण समारोह में कृषि विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारियों का आत्मीय सम्मान इस बात की पुष्टि करता है कि कृषि सदैव किसानों के प्रति सेवा और समर्पित भाव से से काम करता है.

सहायक संचालक कृषि रायसेन दुष्यंत धाकड़ ने यह भी बताया कि जब बाड़ी ब्लॉक में संविदा नियुक्ति पर बीटीएम था तो इन्हीं अधिकारियों के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा और आज जिला स्तर पर सम्मानित पद पर हूँ. उन्होंने कहा कि सभी के समग्र प्रयासों से ही किसानों की प्रगति हो रही है. कार्यक्रम को बरिष्ठ किसान चंदनसिंह चौधरी चाचा, प्रशांत द्विवेदी सहित कमल याज्ञवल्क्य ने भी संबोधित करते हुए तीनों अधिकारियों के बेहतरीन सेवा कार्य का उल्लेख किया. कार्यक्रम का संचालन एसएडीओ कृषि बाड़ी एके रावत ने किया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811