अधिकारी बोले, कृषि के खजाने से तीन रत्न कम हुए
बरेली (रायसेन) से कमल याज्ञवल्क्य
. बाड़ी ब्लॉक के खरगोन के पास बटेरा स्थित एक गार्डन में कृषि विभाग के तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की सेवा निवृत्ति पर गरिमामयी आयोजन में क्षेत्र के किसानों और बरिष्ठ नागरिकों ने सम्मान किया. इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कल्याण सिंह रघुवंशी, अशोक बागड़ी एवं
अवध नारायण सक्सेना के सम्मान के लिए सहायक संचालक कृषि रायसेन दुष्यंत धाकड़ एवं एसएडीओ बाड़ी एके रावत विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार उन्नत किसान प्रशांत द्विवेदी के साथ राजू राय एवं कल्याण सिंह धाकड़ थे. कार्यक्रम में छुछाहर के बरिष्ठ किसान चंदनसिंह चौधरी चाचा, तेज कुमार नामदेव, उत्तम नारायण शर्मा, कमल याज्ञवल्क्य, कृषि विभाग के आर एस रघुवंशी, अरविंद पटेल,
रविन्द्र रघुवंशी कुचवाड़ा वाले, प्रदीप पटेल, धीरेन्द्र बमरेले, प्रेमेन्द्र साहू, नरेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेन्द्र धाकड़ आदि ने तीनों सेवा निवृत्त अधिकारियों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मौजूद सहायक संचालक कृषि रायसेन दुष्यंत धाकड़ ने सेवा निवृत्त कृषि अधिकारी कल्याण सिंह रघुवंशी, अशोक बागड़ी एवं अवध नारायण सक्सेना का सम्मान करते हुए कहा कि किसान और कृषि विभाग के बीच ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सेतु का काम करते हैं. आज किसानों द्वारा इस गरिमापूर्ण समारोह में कृषि विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारियों का आत्मीय सम्मान इस बात की पुष्टि करता है कि कृषि सदैव किसानों के प्रति सेवा और समर्पित भाव से से काम करता है.
सहायक संचालक कृषि रायसेन दुष्यंत धाकड़ ने यह भी बताया कि जब बाड़ी ब्लॉक में संविदा नियुक्ति पर बीटीएम था तो इन्हीं अधिकारियों के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा और आज जिला स्तर पर सम्मानित पद पर हूँ. उन्होंने कहा कि सभी के समग्र प्रयासों से ही किसानों की प्रगति हो रही है. कार्यक्रम को बरिष्ठ किसान चंदनसिंह चौधरी चाचा, प्रशांत द्विवेदी सहित कमल याज्ञवल्क्य ने भी संबोधित करते हुए तीनों अधिकारियों के बेहतरीन सेवा कार्य का उल्लेख किया. कार्यक्रम का संचालन एसएडीओ कृषि बाड़ी एके रावत ने किया.