उपेन्द्र मालवीय औबेदुल्लागंज
अब समाज में भी बेटी के जन्म को लेकर सोच बदलने लगी है। बेटियों को समाज में बोझ समझने की मानसिकता में बदलाव लाने की सकारात्मक पहल ओबेदुल्लागंज में दिखाई दी। औबेदुल्लागंज निवासी प्रिंस कोरानी ने बेटी बचाओ का संदेश देते हुए अपनी बेटी के जन्म लेने पर सारे घर में उत्सव मनाया।
नवजात बेटी अपने घर प्रथम आगमन पर पूरे घर को बंदनवार व फूलों से सजाया गया। ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ नाचते गाते सभी लोग बेटी को लेकर घर पहुंचे। घर के द्वार पर ही विधिवत कन्या पूजन हुआ। नवजात बेटी के नन्हें पैरों की छाप निर्मल कपड़े पर महावर लगाकर ली गई। घर को भी आकर्षक रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया। आसपास के सभी लोग इस उत्सव में शामिल हुए। कोरानी परिवार में बेटी के प्रति
इस सम्मान को देखकर उनकी भी आंखें भर आई। इस मौके पर घर की महिलाओं ने भी नई पहल पर खुशी जाहिर कर मंगल गीत गाए और आगे से अपने यहां भी बेटी के जन्म पर बेटे की तरह ही खुशी मनाने का संकल्प लिया।