बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
यूरिया खाद्य एव डी ए पी की किल्लत हमेशा किसानो की समस्या वनी रहती है।
असरदार लोगो को भरपूर मात्रा मे खाद्य ओर यूरिया प्राप्त हो जाता है लेकिन छोटे ओर मझोले किसानो को हमेशा मुसीवतो का सामना करना ही पड़ता है।ग्राम पांजरा काशीराम की सहकारी संस्था के प्रवन्धक कैलाश राजपूत के खिलाफ ग्राम हरडोव,भोडिया,ऊटिया,सिलवाह के किसानो ने एस डीएम कार्यालय बरेली आकर प्रवन्धक द्वारा यूरिया एवं डी ए पी नही दिये जाने का ज्ञापन सौपा। किसानो के भाग्य से कलेक्टर अरविन्द दुवे भी आगये तो किसानो ने कलेक्टर को भी इस समस्या से अवगत कराया।
ज्ञापन देने वालो मे हाकम सिंह चोधरी,रणधीर धाकड़,लखन मेहरा,शेलेनृद्र चौधरी आदि मौजूद थै।