Let’s travel together.

जबलपुर के आधुनिक डुमना एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री मोदी कर सकते है लोकार्पण

21

जबलपुर। जबललपुर के डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण का काम आखिरी दौर में है। सितंबर 2023 तक इस काम को पूर्ण होने का अंदेशा है। ऐसे में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय 450 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाने की योजना बना रहा है। इस संबंध में अधिकारियों के पास जरूरी निर्देश भी आ गए हैं। एयरपोर्ट में विस्तारीकरण के तहत कई कार्य हुए है। इन सभी कार्य को विधानसभा चुनाव से पहले जनता को समर्पित करने का प्रयास हो रहा है।

इंदौर के बाद प्रदेश में सबसे लंबा रनवे

डुमना एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार हो चुका है। प्रदेश में इंदौर के बाद जबलपुर का सबसे लंबा रनवे है। इसका लोकार्पण पिछले दिनों किया जाना था, लेकिन मंत्रालय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को टाल दिया। डुमना एयरपोर्ट के कार्य को बड़े स्तर पर जनता के बीच पहुंचाने के लिए एक साथ लोकार्पण का कार्यक्रम करने की योजना बनाई जा रही है। सितंबर माह में इसके लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो रहा है ताकि उनके हाथों एयरपोर्ट का लोकार्पण हो सके।

विधानसभा चुनाव से पहले पूरी कोशिश

बता दें कि डुमना एयरपोर्ट में नया टर्मिनल भवन, एप्रान, रनवे समेत कई कार्य हो रहे हैं। इन सभी कार्य को वैसे तो दो साल पूर्व ही पूर्ण हो जाना था लेकिन काम की गति धीमी होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब मंत्रालय किसी भी तरह विस्तारीकण का काम सितंबर तक पूरा करवाने में जुटा हुआ है ताकि विधानसभा चुनाव से पहले यह सौगात शहर के लिए समर्पित की जा सके।

कोरोना संक्रमण के कारण काम हुआ धीरे

एयरपोर्ट के निदेशक व्हीके सूरी ने बताया कि सितंबर 2023 तक टर्मिनल का काम पूरा हो जाएगा। काम की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई है। नियम के मुताबिक साल 2021 में यह काम पूरा होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण काम नहीं हो पाया। आधुनिकरण के तहत तीन एयरोब्रिज टर्मिनल से जुड़ें होगे जिनके माध्यम से पैसेंजर सीधे टर्मिनल भवन से ही विमान के अंदर पहुंच जाएंगे। डुमना एयरपोर्ट में बन रहे आधुनिक नए टर्मिनल भवन की लागत करीब 200 करोड़ रुपये है। नए टर्मिनल भवन में 500 पैसेंजर के बैठक की क्षमता होगी। इसके अलावा 300 से ज्यादा कार की पार्किंग करने का इंतजाम होगा।

पार्किंग स्पेस बढ़ा

एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही पार्किंग स्पेस भी बढ़ा। अभी दो जहाज खड़े करने की जगह है लेकिन विस्तारीकरण के पश्चात एक समय पर चार एयरबस और चार छोटे एयरक्राफ्ट खड़े करने की सुविधा मिल गई है। इस सुविधा से विमानों में बेवजह बर्बाद होने वाला ईधन भी बचेगा।

सितंबर तक लोकार्पण की तैयारी

इस संबंध में एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर व्हीके सूरी ने बताया कि डुमना विस्तारीकरण का सारा कार्य सितंबर तक पूर्ण होने का अनुमान है। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस सौगात का लोकार्पण हो सकता है। मंत्रालय स्तर पर ऐसी ही जानकारी मिल रही है। जबलपुर के अलावा रीवा और ग्वालियर एयरपोर्ट में लोकार्पण को लेकर भी उनके कार्यक्रम बन सकते हैं। हालांकि टर्मिनल भवन में अभी 72 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है कोशिश हो रही है कि शीघ्र कार्य पूर्ण हो जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811