तारकेश्वर शर्मा
रायसेन।बोरास में आयोजित ‘श्रीराम महायज्ञ’ एवं ‘संगीतमय भागवत कथा’नगर से छह किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध नर्मदा तट बोरास में इन दिनों पासी घाट के संत त्यागी सियारामशरण दास द्वारा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जैसे-जैसे यज्ञ आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे दर्शानार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
सिलवानी के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने आज बोरास में आयोजित ‘श्रीराम महायज्ञ’ एवं ‘संगीतमय भागवत कथा’ के आयोजन में सम्मलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया साथ ही ‘संत समागम’ में भारतवर्ष से पधारे संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया और माँ नर्मदा जी से क्षेत्र की सुख समृद्धि हेतु कामना की
इस कार्यक्रम में यहां सागर, नरसिंहपुर जिला सहित बेगमगंज, गैरतगंज क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। यज्ञशाला के पास बने संत निवास में अनेक संतों के दर्शन करने का लाभ भी मिल रहा है। सीताराम महायज्ञ में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा कटनी क्षेत्र के विधायक संजय पाठक सहित कई गणमान्य नागरिक भी यज्ञ में शामिल हो चुके हैमनमोहक यज्ञशाला बनी दर्शन का केंद्र
यज्ञशाला श्रद्धालुओं के लिए आस्था और दर्शन का केंद्र बनी हुई है। विशेषकर रात्रि के समय उक्त यज्ञशाला में लाइटिंग का उपयोग शुरु होता हैँ तब ये अपने विभिन्न रंगों में दिखाई देती है। जो वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मनमोहक और आकर्षक लगती है। जिससे क्षेत्र की सुंंदरता बढ़ जाती है। साथ ही माहौल भी धर्ममय बना रहता है, जो आमजन में धार्मिक विचार का संचार करता है। इससे एक लाभ ये भी होता है कि बच्चों व युवाओं को हमारी संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिल पाता है।