क्रिकेट फैंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। विश्व कप के क्वालीफायर दौर के मैच 18 जून (रविवार) से शुरू होंगे। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है। अब दो जगह के लिए 10 टीमें मैदान में हैं। इन टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाएगा।
10 टीमों के बीच होंगे 34 मैच
वनडे विश्व कप क्वालीफायर में 10 टीमें भाग ले रही हैं। कुल 34 मैच खेले जाएंगे। दरअसल, 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है। अब बाकी दो स्थानों के लिए क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीरदलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई शामिल हैं।
इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई है।
क्या है क्वालीफाइंग राउंड का फॉर्मेट?
– पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी।
– ग्रुप स्टेज में 27 जून तक 20 मुकाबले होंगे।
– दोनों ग्रुप से शीर्ष 3 टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
– सुपर 6 के मैच 29 जून से शुरू होंगे। इसके बाद दो टीम फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी।
– फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।
– दोनों टीमें 9वें और 10वें स्थान पर रहेंगी।
ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
18 जून 2023
जिम्बाब्वे बनाम नेपाल
वेस्टइंडीज बनाम यूएसए
19 जून 2023
श्रीलंका बनाम संयुक्त अरब अमीरात
आयरलैंड बनाम ओमान
20 जून 2023
जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड
नेपाल बनाम यूएसए
21 जून 2023
ओमान बनाम संयुक्त अरब अमीरात
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड
22 जून 2023
वेस्ट इंडीज बनाम नेपाल
नीदरलैंड बनाम यूएसए
23 जून 2023
स्कॉटलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात
श्रीलंका बनाम ओमान
24 जून 2023
नीदरलैंड बनाम नेपाल
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज
25 जून 2023
स्कॉटलैंड बनाम ओमान
श्रीलंका बनाम आयरलैंड
26 जून 2023
वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड
जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका
27 जून 2023
आयरलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात
श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.