Let’s travel together.

वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच 18 जून से शुरू 10 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

60

क्रिकेट फैंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। विश्व कप के क्वालीफायर दौर के मैच 18 जून (रविवार) से शुरू होंगे। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है। अब दो जगह के लिए 10 टीमें मैदान में हैं। इन टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाएगा।

10 टीमों के बीच होंगे 34 मैच

वनडे विश्व कप क्वालीफायर में 10 टीमें भाग ले रही हैं। कुल 34 मैच खेले जाएंगे। दरअसल, 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है। अब बाकी दो स्थानों के लिए क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीरदलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई शामिल हैं।

इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई है।

क्या है क्वालीफाइंग राउंड का फॉर्मेट?

– पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी।

– ग्रुप स्टेज में 27 जून तक 20 मुकाबले होंगे।

– दोनों ग्रुप से शीर्ष 3 टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

– सुपर 6 के मैच 29 जून से शुरू होंगे। इसके बाद दो टीम फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी।

– फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।

– दोनों टीमें 9वें और 10वें स्थान पर रहेंगी।

ग्रुप स्टेज का शेड्यूल

18 जून 2023

जिम्बाब्वे बनाम नेपाल

वेस्टइंडीज बनाम यूएसए

19 जून 2023

श्रीलंका बनाम संयुक्त अरब अमीरात

आयरलैंड बनाम ओमान

20 जून 2023

जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड

नेपाल बनाम यूएसए

21 जून 2023

ओमान बनाम संयुक्त अरब अमीरात

आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड

22 जून 2023

वेस्ट इंडीज बनाम नेपाल

नीदरलैंड बनाम यूएसए

23 जून 2023

स्कॉटलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात

श्रीलंका बनाम ओमान

24 जून 2023

नीदरलैंड बनाम नेपाल

जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज

25 जून 2023

स्कॉटलैंड बनाम ओमान

श्रीलंका बनाम आयरलैंड

26 जून 2023

वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड

जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका

27 जून 2023

आयरलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात

श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811