– माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
स्व.माधवराव सिंधिया का जन्म दिवस आज 10 मार्च 2022 को मनाया जा रहा है। शिवपुरी शहर में आज माधो महाराज सिंधिया समारोह समिति द्वारा कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की जयंती सादगी एवं गरिमामई रूप से मनाई जा रही है। समिति के द्वारा गुरुवार को स्थानीय चिंताहरण मंदिर के सामने दो बत्ती चौराहे पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया की सौम्य प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती पर दो बत्ती चौराहे पर स्थित तिकोनिया पार्क में वृक्षारोपण का कार्य समिति के सदस्य सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर तिकोनिया पार्क में 77 पौधे लगाए गए। इस मौके पर मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया विकास पुरुष थे। क्षेत्र में उनके द्वारा कई विकास कार्य किए गए जिनके कारण उन्हें याद किया जाता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। वही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी ने कहा कि गुना- शिवपुरी के बीच रेल लाइन बिछाए जाने में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का बड़ा योगदान रहा।इस आयोजित कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों सहित शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित एसपी राजेश सिंह चंदेल उपस्थित रहे।