सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय लोकप्रिय भाजपा नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने माना विमानतल में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की आगवानी की ओर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी,छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर राज्य सभा सांसद छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुचे हैं वह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का मन टटोलने एवं उन्हें मार्गदर्शन देने आए हैं।
प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार
धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक सीधा संपर्क रखने वाले भाजपा नेता अंजय शुक्ला बर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के लिहाज से एकमात्र ऐंसे नेता है जिन्हें धरसीवा से यदि भाजपा मैदान में उतरती है तो वह कांग्रेस को कड़ी टक्कर देकर इस क्षेत्र से चुनाव जीतने का दम रखते हैं हालांकि उनसे जब दावेदारी को लेकर सवाल किया जाता है तो वह एक ही उत्तर देते हैं कि प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत लाएगी वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह पार्टी हाईकमान तय करेगा ।
किया आत्मीय स्वागत
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश अध्यक्ष अंजय शुक्ला के नेतृत्व में रायपुर के मकाना विमानतल पर
अंजय शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का स्वागत किया इस दौरान अंजय शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को छत्तीगढ़ राज्य में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रमों की जानकारी दी।श्री शुक्ल के नेतृत्व में भाजपा नेत्री किरण बघेल जिला संयोजक, सुनील कुकरेजा सहसंयोजक संगीता सिंह , पुष्पा साहू,अनिता वर्मा, नीतू ठाकुर,हर्षिता लांजेवार,प्रीति राऊत,ज्योति ठाकुर,सोनिया तांडी,अंचला स्वामी,विद्या शर्मा,विद्या निषाद,संगीता प्रजापति,मोनिका साहू,प्रभा मानिकपुरी उपस्थित रहे ।