हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
पंजाब सरकार के विधायक व आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी मनजिंदर सिंह लालपुरा उज्जैन आए और कांग्रेस और भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और जनता प्रमाण पत्र देगी की कांग्रेस भ्रष्टाचारी है तो भाजपा महा भ्रष्टाचारी।
मनजिंदर सिंह लालपुरा ने पत्रकारों को बताया कि विगत दिनों प्रकृति ने महाकाल लोक के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया जिसमें हमारे सप्त ऋषियों की मूर्ति मात्र 12 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की रफ्तार से चलने पर टूट गई ।फाइबर रिइंफोर्समेंट प्लास्टिक की करोड़ो की लागत से बनी यह मूर्तियां कागज़ की तरह उड़ गई।इसमें करोड़ों की हेराफेरी की गई जितने में यह मूर्तियां बनाई गई उससे सस्ते में पाषाण की मूर्तियां बन सकती थी लेकिन आज भी लीपापोती कर कर इस भ्रष्टाचार को दबाया जा रहा है।
आज जनता महाकाल बाबा के दर्शन से वंचित है जब भाजपा सरकार नही थी तब आम श्रद्धालु आसानी से बाबा महाकाल के दर्शन कर लेती थी इसके लिए कोई शुल्क नहीं था परंतु आज बाबा के दर्शन केवल धनाढ्य व्यक्ति ही कर सकता है आम जनता नही। हर महीने महाकाल मंदिर में करोड़ों रुपये आते है परंतु अभी तक दर्शन की कोई व्यवस्था तय नही हर बार नए नए प्रयोग होते है।मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए करोड़ों रुपये भाजपा सरकार ने हज़म किये लेकिन मोक्षदायिनी क्षिप्रा आज भी मैली, कुचली, गंदी यहां तक कि आचमन करने लायक ही नहीं है। कई लोग गंदे घाट के कारण काल के गाल में समा गए। हाल ही में 90 करोड़ फिर से शिप्रा शुद्धिकरण के नाम पर आ रहे हैं इसमें भी करोड़ों का भ्रष्टाचार होगा भाजपा सरकार भ्रष्ट सरकार है इन्हें जनता देख रही है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भाजपा को मिलेगा इस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
सिहंस्थ क्षेत्र की जमीन को आवासीय करने के लिए बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार अब एक नया भ्रष्टाचार करने जा रही है 4 शहरों में लगने वाले कुंभ में सिंहस्थ की जमीन को संरक्षित किया जाता है परंतु उज्जैन में सिंहस्थ की जमीन को भी आवासीय करके यहां के अर्थपिशाच बिल्डरों और भू माफियाओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है यह भाजपा सरकार का एक और भ्रष्टाचार है।इसमे सभी जमीन पर राजनेताओं की भागीदारी है।100 साल पुराने माधव कॉलेज जिसमे इन्ही मंत्री व विधायकों के पूर्वज अपना अध्य्यन व अध्यापन कर चुके है उस ऐतिहासिक कॉलेज की जमीन को अब यह व्यावसायिक कर अपने पेट भरने जा रहे है।इसमें भी यह सरकार करोड़ों का गबन कर अपना खज़ाना भरने जा रही है।1000 करोड़ का टाटा प्रोजेक्ट जो कि सीवरेज के लिए टाटा कंपनी को दिया गया है इसमें पूरा शहर खोद दिया गया है लेकिन आजतक जिम्मेदारों ने इस काम को पूरा नही किया बल्कि कंपनी ओर खुद को फायदा पहुचाने के लिए ओर राशि को स्वीकृत करा दिया।इस प्रोजेक्ट के कारण शहर के कई लोगो ने अपनी जान तक गंवा दी।हर साल करोड़ो कमाने के किये सरकार कृत्रिम रूप पेयजल समस्या को उत्पन्न करते है जिससे करोङों रुपये को डकारने का मौका मिले लेकिन गंभीर बांध के गेट को सुधारने का काम नही किया जाता जिससे कई गेलन पानी को व्यर्थ बहने से रोका जाए व इसका स्थायी समाधान हो।गर्मी में शहरवासी पेयजल की समस्या से जूझते है व इन्ही राजनेताओं के चलाये टेंकरो से पानी खरीदने को मजबूर होते है।इन भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी जनता तक पहुचाने का कार्य आगामी दिनों में करेगी व जनता से अपील करेगी कि जो सरकार शहर के राजा बाबा महाकाल को व्यावसायिक कर अपना खज़ाना भरने का कार्य कर रही है वो कभी सनातन धर्म की रक्षा नही करेगी इनका मकसद सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता बनाना है। जनता को स्वयं निर्णय लेना है कि भ्रष्टाचार की सरकार को चुनना है अथवा आम आदमी की सरकार को चुनना है जो शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली,पानी,नारी सुरक्षा,आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव अंकित मालवीय, अमित माथुर, महेश तिवारी सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद थे।