रायसेन ।जिले के सुल्तानपुर थाने पदस्थ आरक्षक राजा राजपूत एक बार फिर पुलिस का अमान्य चेहरासामने
आया है । मामला रायसेन सुल्तानपुर का है । एक महिला ने जब पुलिस के डायल 100 पर मदद की गुहार लगाई तो गुहार लगाने वाली महिला को आरक्षक राजपाल सिंह राजपूत द्वारा गालियों के साथ सम्मान दिया गया, महिला और पुलिस कर्मी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक महिला सुल्तानपुर वार्ड नंबर 15 दुनाए की रहने वाली है जिसका ऑडियो वायरल हो गया, वही जब इसकी जानकारी रायसेन एसपी विकास सहवाल को मिली तो एसपी सहवाल द्वारा तत्कालीन आरक्षक राजपाल सिंह राजपूत (राजा) को लाइन अटैच कर दिया गया, वही एडिशनल एसपी का कहना है कि आगे की जांच करके विभागीय कार्यवाही की जाएगी