साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
12 मार्च को प्रात 10 बजे से शाम 4 बजे तक नगर परिषद कार्यालय में लोक अदालत आयोजित की जायेगी इस लोक अदालत में नगर परिषद की वसूली तथा समझौते के आधार पर मामले निपटाए जायेगे इसमें संपत्ति समेकित लीज रेंट जलकर विकास उपकर प्रकाश करो सहित जो भी करो के मामले विचाराधीन है उनको समझोते के आधार पर निराकरण किया जाएगा तथा विभिन्न करो के भुगतान में भी नियमानुसार छूट देकर प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा इस मामले में सीएमओ आरडी शर्मा ने बताया कि जो भी करो के मामले लंबित पड़े हैं लोक अदालत के माध्यम से समझौता कर राशि जमा कराई जाएगी जिससे लंबित प्रकरणों का निपटारा हो सके इस अवसर पर संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर अपने मामले निपटाने के लिए आगे आए तथा लोक अदालत का लाभ उठाये बकाया राशि जमा कर असुविधा से बचें ।