Let’s travel together.

हड़ताल खत्म होते ही प्रशासन ने ली राहत सात जून से शुरु होगी परीक्षाएं

67

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों की अनिश्चितकाल खत्म हो गई है। हड़ताल समाप्त होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। दरअसल कर्मचारी संगठनों ने बातचीत के बाद हड़ताल के स्थगित किया है। विश्वविद्यालय में पिछले 19 दिन हड़ताल चली। जिस वजह से परीक्षा और गोपनीय कामकाज बाधित हुआ। यहां तक कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को 6 जून तक की परीक्षाओं को हड़ताल की वजह से स्थगित करना पड़ा।

पांज जून से कर्मचारी पूरी तरह लौटेंगे काम पर

अब जबकि कर्मचारी काम पर वापस लौट आए है प्रशासन परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। छुट्टी के बावजूद केंद्रों में आगामी परीक्षा की सामग्री का वितरण किया जा रहा है। प्रशासन ने निरस्त की गई परीक्षा की तारीख भी तय करने की तैयारी कर ली है। तीन और चार जून को अवकाश की वजह से पांच जून से कर्मचारी सुचारू रूप से काम पर वापस लौटेंगे।

स्थगित कर दी गईं थीं परीक्षाएं

कुलसचिव डा.दीपेश मिश्रा ने कहा कि छह जून के बाद से परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को आयोजित होने वाली विभिन्न स्नातक स्तर बीए, बीकाम, बीएससी, एलएलबी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही 5 जून एवं 6 जून को होने वाली परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित रखी गई हैँ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि स्थगित परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हुई थी हड़ताल

विदित हो कि विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को सातवें वेतनमान से पेंशन का भुगतान, नियमितीकरण जैसी 9 सूत्री मांगों को लेकर 15 मई से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कर्मचारियों की आमसभा को रादुविवि शैक्षणोत्ततर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रेम पुरोहित ने कहा कि कर्मचारी मांग पूरी होने के लिखित आश्वासन के बाद ही काम पर लौटे है और परीक्षा से जुड़े कार्य में तेजी से लग गए है ताकि छात्रों का नुकसान न हो।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811