Let’s travel together.

खेल मंत्री यशोधरा राजे द्वारा दिए गए पानी के टैंकर हो गए चोरी, पुलिस जांच में जुटी

0 69

 

– खेल मंत्री की नाराजगी के बाद एक्टिव हुआ अमला

– पूरे मामले को दबा रही है नगर पालिका

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

खेल मंत्री और शिवपुरी के विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा अपनी विधायक निधि से शिवपुरी नगरपालिका को दिए गए चार टैंकर चोरी हो गए हैं। इन 4 टैंकरों के नगर पालिका से चोरी जाने के बाद पूरा मामला गरमा गया है। खेल मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया उक्त प्रकरण से बहुत नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी एक दिन पहले शिवपुरी के एसपी के समक्ष दर्ज कराई थी। खेल मंत्री ने टैंकर चोरी जाने के मामले की जांच के निर्देश भी दिए थे। खेल मंत्री की नाराजगी के बाद शुक्रवार को शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव और कोतवाली टीआई अमित भदौरिया सहित अन्य पुलिसकर्मी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और जहां पर टैंकर चोरी जाने के मामले को लेकर नगर पालिका अधिकारियों से बात की और संबंधित टैंकरों को लेकर के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। जांच करने के लिए नगर पालिका पहुंचे शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि पानी के चार टैंकरों की चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज है। इस शिकायत के बाद दस्तावेजों की जांच की है कि जिस समय टैंकर चोरी हुए उस वक्त कौन टैंकर का प्रभारी था और उस वक्त कितने टैंकर दस्तावेजों में दर्ज थे। वहीं दूसरी ओर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि हमारे टैंकरों में से 4 टैंकर चोरी हुए हैं। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज करा दी गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेल मंत्री की नाराजगी के बाद एक्टिव हुआ अमला-

बताया जा रहा है कि उक्त मामले को लेकर शिवपुरी विधायक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नाराज हैं। खेल मंत्री शिवपुरी की राजनीति में बड़ा दखल रखती हैं और उनकी नाराजगी के बाद अब प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ है। खासकर अब पुलिस सक्रिय हुई है। नगर पालिका द्वारा चोरी की शिकायत कुछ रोज पूर्व सिटी कोतवाली में दर्ज करा दी गई थी। चोरी हुए पानी के चार टैंकर क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा विधायक निधि से दिए थे।

पूरे मामले को दबा रही है नगर पालिका-

शिवपुरी नगर पालिका का इस समय बुरा हाल है। भ्रष्टाचार के तमाम मामले यहां पर सामने आ चुके हैं। कई शिकायतों के बाद भी यहां पर कोई कार्रवाई घपलेबाजों पर नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर के जल संकट को दूर करने के लिए साल 2015-16 में 14 पानी के टैंकर नगर पालिका को दिए थे। इस टैंकरों का प्रभारी कुछ महीने पहले जमील अहमद को बनाया गया था। कुछ दिन पूर्व शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने पत्र के माध्यम से टैंकरों की स्थिति जाननी चाही थी। जिसके बाद टैंकर प्रभारी जमील अहमद ने गणना की तो पाया की कुल 28 टैंकरों में से 4 टैंकर गायब हैं। बताया गया है कि 2 पानी के टैंकर डेढ़ वर्ष पहले चोरी हो गए थे। उस समय इन टैंकरों का प्रभारी अन्य नपा कर्मचारी था। कुल मिलाकर पानी के टैंकर चोरी होने के मामले में नपा प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। टैंकर चोरी होने के बाद भी इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज न कराते हुए इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811