गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी श्रीमती नेहा यादव द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करेगी और उनके सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक करने के लिए जो ऐतिहासिक
संवेदनशील निर्णय लिया है, उसके लिए मैं पूरे प्रदेश की बहनों की और से उनका आभार प्रकट करती हूँ। उन्होंने कहा कि इस योजना से बहनों के सौभाग्य का उदय हुआ। 10 जून से 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों के एकाउंट में एक हजार रूपये मिलने लगेंगे। उन्होंने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर कहा कि उनके राज में बेटियां बोझ थी । इस मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती राजेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, महामंत्री संतोष धाकड़, विकास जैन नखराली,अर्जुन सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।