भोपाल। भोपाल हाट परिसर में रीजनल सरस मेला दिनांक 3 मार्च से प्रारंभ हो गया है जो कि 15 मार्च तक चलेगा इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्व सहायता समूह अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगा रहे हैं उक्त मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है तथा पंचायत एवं ग्रामीण
विकास विभाग मध्यप्रदेश इसको आयोजित कर रहा है मेले में दर्शकों के मनोरंजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं गत दिवस वॉइस ऑफ इंडिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नए पुराने गीत संगीत से दर्शकों का मनोरंजन किया गया ग्रुप के संचालक, गायक म्यूजिक डायरेक्टर मुकेश यशुदास तिवारी एवं नैना नायक ने गीतों का गुलदस्ता प्रस्तुत किया उक्त कार्यक्रम में प्रतिभा जाट एवं सुनील सोन्हिया ने भी गीतों की प्रस्तुति दी संगीत संयोजन
दिलीप वाधवानी तथा तरुण जोगी ने किया कार्यक्रम का संचालन सुनील सोन्हिया ने किया, ये आंखें देखकर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं ,देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए ,पत्ता पत्ता बूटा बूटा, अंखियों के झरोखे से ,तेरे नैना क्यों भर आए ,प्यार दीवाना होता है, देखा ना हाय रे सोचा ना हाए रे ,आने वाला पल जाने वाला है, गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा ,मधुबन में राधिका नाचे जैसे कई गीतों की प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हो गए और कार्यक्रम को बहुत सराहा