Let’s travel together.

185 सदस्य वाले परिवार से मिलने पहुंचे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal शेयर की फोटोज

19

 बाॅलीवुड सेलेब्स सारा अली खान और विक्की कौशल रविवार शाम अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। दोनों ने यहां जियारत की और मजार शरीफ पर मखमली चादर चढ़ाई। दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस के लिए दुआ करने पहुंचे थे। दरगाह के खादिम मोहम्मद सकी ने उन्हें जियारत कराई और तबर्रुक भेंट किया। इससे पहले दरगाह पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। फिल्मी सितारों को अपने आसपास देख लोग उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे।

अजमेर दरगाह पहुंचे विक्की और सारा

काफी मशक्कत के बाद सारा और विक्की को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार शरीफ तक ले जाया गया। जहां आस्ताना में बरामदे में बैठ सारा ने कुछ देर दुआ की। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दुआ की। फिल्मी सितारे ऑटो रिक्शा से दरगाह शरीफ पहुंचे थे फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान लिया। बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिलसिले में जयपुर आए हुए थे। जहां से वे शाम को अजमेर के लिए रवाना हुए। यहां वे सीधे दरगाह पहुंचे। इसके बाद वे अजमेर के रामसर गांव भी पहुंचे।

185 सदस्य वाला परिवार

रामसर में गांव के लोगों ने पगड़ी और माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया। यहां दोनों 185 लोगों के एक परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। विक्की और सारा रामसर गांव में जिस परिवार से मिलने पहुंचे थे, उसमें कुल 185 सदस्य रहते हैं। ये परिवार नसीराबाद उपखंड के गांव में रहता है। इस परिवार के मुखिया भंवरलाल माली हैं। इस घर के परिवार के लिए रोजाना 75 किलो आटे की रोटियां बनाई जाती है। 10 चूल्हों में रोटियां तैयार की जाती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811