– शिवपुरी में बंद का मिलाजुला असर रहा, ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने निकाली रैली
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर गहराए विवाद के बीच शिवपुरी में आज ओबीसी महासभा व अन्य संघों के द्वारा बंद रखा गया। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने शिवपुरी के बाजारों में उतर कर के यहां पर जबरदस्ती दुकानें बंद कराई इससे स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश देखा गया।
ओबीसी महासभा के द्वारा बुलाए गए इस बंद का यहां मिलाजुला असर रहा। बाजार में स्थानीय दुकानदारों को बंद की कोई सूचना नहीं थी इसलिए उन्होंने दुकानें खोल ली लेकिन बाद में ओबीसी महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाजार में दुकानें बंद कराने के लिए उतरकर जबरदस्ती दुकानदारों को धमकी देते हुए दुकानें बंद कराई गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
ओबीसी महासभा एवं अन्य संघ से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने रैली निकाली और विरोध स्वरूप नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक इंतजाम किए गए थे।
ओबीसी महासभा से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में जो आरक्षण मिलना चाहिए वह नहीं दिया जा रहा है हमारी जितनी संख्या है उस राज्य में आरक्षण चाहिए लेकिन इससे हमें इससे वंचित किया जा रहा।