यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
–प्रसिध्द छींद धाम पर 20 मई से 30 मई तक होने वाले श्री राम महायज्ञ की भव्य एवं विशाल तैयारियो को लेकर ज्ञ संयोजक राष्ट्रीय संत महामडंलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने पत्रकार वार्ता मे जानकारी देते हुये वताया कि छींदधाम पर 20 मई से 30 मई तक श्री राममहायज्ञ की तैयारी पूर्णतः की ओर हे नगर बरेली श्री गणेश मंदिर से भव्य शोभा कलश यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई छींदथाम पहुचेगी हेली काफ्टरो द्वारा पुष्पवर्षा की जायेगी।
यज्ञ हेतु व्यवस्था समितियो का गठन किया गया है जिसमे सभी बाहनो की पार्किग,भोजन व्यवस्था,पेयजल,स्वास्थ्य,पुलिस,बैठक,शोचालय,आदि सभी व्यवस्थाये की गयी है,वी आई पी बैठक व्यवस्था के लिऐ पास दिये जायेगे।
कम्पयूटर बाबा ने वताया कि इस महायज्ञ मे त्रिकालदर्शी पं.श्री गुरूशरण पंडोखर सरकार का दिव्य दरवार रहेगा , विश्वविख्यात कथावाचक परमपूज्य अनिरूध्दाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से दिव्यदरवार एवं रामकथा शाम 4 वजे से 7वजे तक प्रवचन होगा।
प्रातः7.30 वजे से 11.30 तक यज्ञ हवन पूजन,चलेगा।दोपहर 12.00 वजे से 3.00वजे तक वृन्दावन की प्रसिध्द रासलीला का आयोजन एवं 8.30 वजे से 11.30 वजे तक वृन्दावन की प्रसिध्द रामलीला का मंचन होगा। इसके साथ ही लगभग 40से 50 गरीब कन्यायो का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।यह भी कहा कि इस भव्य आयोजन मे किसी भी प्रकार का शुल्क किसी के द्वारा नही लिया जायेगा यदि ऐसा कोई करता है तो तुरन्त मुझे सूचित करे।पत्रकारो की पत्रकार दीर्घा मे बैठक व्यवस्था अलग रखी गयी है।यह भव्य एवं विशाल 100गावो का श्री राम महा यज्ञ का आयोजन जन सहयोग के व्दारा आयोजित किया जा रहा है इस यज्ञ मे देश के साधु संतो का समागम होगा ।