भोपाल। बागसेवनिया स्थित दानिश नगर गेट के सामने नर्मदापुर रोड पर रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार बाइक बीआरटीएस की रैलिंग से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गांधी नगर में इलाके में सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार मूलत: मंडीदीप रायसेन निवासी अरविंद सिंह (28) निजी काम करता था। एक शादी में शामिल होने के लिए वह रविवार को दोस्त गोलू उर्फ मनमोहन सिंह के साथ बाइक से भोपाल आया था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को जब वे दोनों लौट रहे थे, तभी दानिश नगर गेट के सामने नर्मदापुरम रोड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पुलिस को मौके से हेलमेट नहीं मिला था, उससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। पीएम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सड़क हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम
इधर, गांधी नगर पुलिस ने बताया कि 60 साल की शांति बाई पत्नी स्वर्गीय प्रसाद सिंह निवासी मकान नंबर 80 सिंगार चोली एयपोर्ट रोड बीती 24 अप्रैल को सुबह 6 बजे मार्निंग वाक करने निकली थीं। एयरपोर्ट रोड पर ही उन्हें किसी अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद से ही वृद्धा का अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां सोमवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.