सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस नीत भूपेश सरकार में पशुधन मालिको का चाहूंमुखी विकास हो रहा है ।
यह बात उन्होंने ग्राम पंचायत तुलसी बाराडेरा में आयोजित पशुधन मेला के अवसर पर कही गांव में पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी का विधायक ने अवलोकन किया और पशु पालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आगे क़हा की प्रदेश के ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है़। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ गोबर खरीदने वाला पहला राज्य है जो लाखों पशु पालकों की आय का साधन बना है़।
पशुधन मेला से क्षेत्रवासी एवं पशुपालकों को बहुत ही लाभ मिलेगा साथ ही यहां पर देश भर के अनेक नस्ल के पशु आए इसमें प्रमुख रूप से मुर्रा भैंस एवं गाय सहित पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई पशुपालक भी इससे भारी उत्साहित है जिसमें निश्चित रूप से पशु पालकों एवं यहां के रहवासियों को लाभ मिलेगा और क्षेत्रवासियों को इसका पूरा लाभ मिलेग कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया