रायसेन। एक निजी संस्था ने छात्र-छात्राओं के दस्तावेज जमा कराने के बाद उनको डिप्लोमा देने का कहकर गुमराह किया। अब न तो उनके दस्तावेज वापस किए जा रहे हैं औ ना ही डिप्लोमा दे रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय में इसकी शिकायत की है।
शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय के नेतृत्व में छात्र अरुण लोधी आकाश लोधी विकास लोधी विशाल मीणा यशवंत जाट मोनिका गौर सोना मेहरा रजनी लोधी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एसडीएम कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि निजी संस्था द्वारा उनसे 2020 जुलाई में ओरिजिनल दस्तावेज, 10वीं, 12वीं की अनुसूची सहित अन्य दस्तावेज पीजीडीसीए एग्रीकल्चर डिप्लोमा कराने के नाम पर जमा कराए थे।
आज तक उनको न तो डिप्लोमा दिया गया, ना ही उनके दस्तावेज वापस किए। उन्होंने एसडीएम एलके खरे को ज्ञापन सौंपकर संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों ने बताया उक्त संस्था द्वारा स्कालर बेस पर हमारा एडमिशन लिया गया था, जिसमें छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना था, लेकिन संस्था द्वारा हर एक छात्र से शुल्क लिया गया। वहीं, हमें गुमराह किया गया कि 1 वर्ष में डिप्लोमा हो जाने के बाद आपके दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे, ऐसा नहीं हुआ। दस्तावेज नहीं होने से हमें दूसरी जगह एडमिशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तो वे फोन भी नहीं उठाते हैं, यदि उठा लिया तो अभद्र व्यवहार करते हैं।
न्यूज सोर्स-शुभम उपाध्याय रायसेन