गौरव त्रिपाठी भोपाल
भ्रष्टाचार के अनेक गंभीर आरोपों में घिरे शिवराज सरकार के बुन्देलखंडी एक मंत्री और उनके पुत्र एक बार फिर चर्चाओं में है….
राजधानी भोपाल के पत्रकारों के निवास और मीडिया संस्थानों के कार्यालय जा जा कर अपने और पिता सहित रिश्तेदारों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताने में दिन रात कसरत कर रहें है…..
मंत्री पुत्र, पत्रकारों को समझा रहे है किस तरह उनके करीबी रिश्तेदार को कथित घोटाले की आड़ लेकर गिरफ्तार किया गया और पिताजी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है…..
भाजपा सरकार के इन मंत्रीजी को जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब शिवराज सिंह की कृपा दृष्टि से पावरफुल जगह मिल गई, जब गद्दी मिली तो उन्हीं शिवराज को सबसे पहले विधानसभा सदन की सीट से निपटा दिया था…..
समाजवादी विचारधारा वाले मंत्री जी के पुत्र भी पिता के महकमे का जमकर लाभ उठा रहे है, राजधानी भोपाल में शासकीय आवासों में रह रहे पत्रकारों के घर जा जाकर लाखों के मरम्मत कार्य करवा कर संबंधों को सुदृढ़ करने मे जुटे है…..
मंत्री पुत्र की कृपा दृष्टि के चलते मीडिया भी वन टू वन जगह दे रहा है…..
मंत्री पुत्र भी खुलकर यह बताने में गरेज नहीं कर रहे कि भाजपा उनका किस तरह से लंबे समय से इस्तेमाल कर रही है और आगे भी वह इस्तेमाल होने के लिए तैयार है….
शिव सरकार के सबसे ईमानदार मंत्री के पुत्र 2023 विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मैं है जबकि मंत्री जी उनके बगल से सटी कांग्रेस के कब्जे वाली सीट पर अपने समीकरण जमाने मे जुट गये है…..