Let’s travel together.

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव….

27

बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक्टर के फैंस उन्हें सिनेमाघरों में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिनों चार साल बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी जमकर कमाई की थी। वहीं, अब उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं। दरअसल, एक्टर जल्द ही फिल्म जवान में नजर आएंगे, जिसको लेकर फैंस शाहरुख खान से लगातार सवाल कर रहे हैं।

रिलीज डेट में हुआ बदलाव

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट को बदल दिया है। रिलीज डेट के बदलाव के बाद शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर  #ASKSRK सेशन की शुरुआत की थी। उसी दौरान उनके चाहने वालों ने सवालों की झड़ी लगा दी थी। इस दौरान एक फैन ने लिखा- सर अच्छा हुआ जवान की रिलीज सितंबर में कर दी है, क्योंकि एक जून से मेरे एग्जाम शुरू होने वाले हैं। फैन के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिएक्ट करते हुए कहा कि इसलिए ही आगे की फ्यू।

फैंस को दिए मजेदार जवाब

इसके बाद एक और यूजर ने लिखा- आप पोस्टर में क्यों नहीं हैं? एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि प्रोड्यूसर ने मुझे परमिशन नहीं दी, कहा तुम्हारा नाम ही काफी है, हाहा। वहीं, एक और यूजर ने शाहरुख से सवाल पूछा और कहा कि क्या मुझे इस बार भी सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है? इसपर एक्टर ने लिखा- नहीं, इस बार सिर्फ हेलमेट।  इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा कि सर क्या आपको एटली ने तमिल सीखने को कहा। इस पर शाहरुख खान ने कहा कि एटली और अनिरुद्ध ने मुझे तमिल में कुछ सॉन्ग की लाइन्स (लिप सिंक) कराईं ….उम्मीद है कि मैं उन्हें सही समझ पाया।

इंस्टाग्राम पर साझा किया था पोस्ट

आपको बता दें कि जवान की रिलीज डेट पहले दो जून थी, हालांकि अब इसे बदलकर सात सितंबर कर दिया गया है। शाहरुख खान ने छह मईको फिल्म का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट को अनाउंस किया था।

फिल्म में नयनतारा भी आएंगी नजर

फिल्म साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली के निर्देशन में तैयार की गई है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811