सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सिलतरा पुलिस चौकी अन्तर्गत आने वाले सांकरा में एक मोबाइल चोर की दबंगई देख लोग दंग रह गए।
जानकारी के अनुसार स्थानीय एक किराना दुकान से एक निगरानी शुदा बदमाश 40 हजार कीमत का मोबाइल चुराकर ले गया मोबाइल चोरी होते ही दुकानदार को सीधा उसी पर संदेह हुआ ओर वह चोरा के घर पहुच गया दुकानदार ने उसके पिता से कहा आपका बच्चा मेरा मोबाइल उठाकर ले आया दुकानदार किसी तरह चोरा के परिजनों से अपना मोबाइल तो ले आया लेकिन जैंसे ही चोरा को यह बात पता चली वह लोहे की रॉड लेकर दुकानदार को मारने चला आया और

दुकानदार पर वार कर दिया इस घटना में दुकान के शीशा तो टूटे ही दुकानदार के पैर में रोड लगने से पैर की नस कट गई.आसपास के दुकानदारों के साथ पीड़ित ने धरसीवा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है इस घटना से दुकानदारों में दहशत है उक्त मोबाइल चोर को पहले भी क्राइम ब्रांच फेक्ट्री श्रमिक से नगदी व मोबाइल लूट के मामले में जेल भेज चुकी है.टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि इस मामले में ओमप्रकाश शाह ने आवेदन दिया है जांच की जा रही है।