यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
समाजसेवी के रूप में अपनी उत्कृष्ट पहचान रखने वाले गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के मुकेश बसेड़िया विगत कई वर्षों से निशुल्क निराश्रित ,वेसहारा वृद्धजनों , बेटियों की शिक्षा दीक्षा, निशुल्क विवाह आदि उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने कोरोना काल में जनता का सहयोग कर कई घरों के जीवन आयामी बने, ज्ञात हो उन्होंने कोरोना काल में रास्ता विहीन पहाड़ी वनांचल क्षेत्रों के लगभग 129 ग्रामों में जहां जैसा आवागमन का साधन मिला चाहे मोटरसाइकिल, पैदल या अन्य किसी साधन से ग्राम में पहुंचकर हर संभव मदद, जैसे राशन, वस्त्र वितरण, दवाइयां, चिकित्सा आदि को वनांचल के जरूरतमंद जन-जन तक पहुंचाया जो कि संपूर्ण प्रदेश में सकारात्मक चर्चा का विषय रहा, जहां सभी ने बसेडिया की भूरी भूरी प्रशंसा की।
ज्ञात हो कि युवा ब्राह्मण महापरिषद भगवान श्री परशुराम के प्रकट उत्सव की धर्म सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एवं सर्व समाज को अपना उदवोधन दिया ।
उन्होंने अपने आशीर्वचन से युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रहना, मांसाहार से मुक्त रहना, स्वाबलंबी बनने का संदेश भी दिया एवं युवाओं को सभी तरह के व्यसनों से मुक्त रहने का संकल्प करा सामाजिक समरसता की अपील की और कहा कि जीवन हमेशा दूसरों की मदद के लिए लगाना चाहिए जो जैसा बन सके जैसा हो सके हमेशा मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए ।
बसेड़िया प्रदेश स्तर पर समाज सेवा के माध्यम से सतत सक्रिय हैं चाहे बेटियों का सम्मान, उनकी शिक्षा-दीक्षा निशुल्क निराश्रित असहाय लोगों की मदद तथा समय-समय पर चाहे ठंड के मौसम में कंबल वितरण हो गर्मी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों एवं बेटियों की शिक्षा हेतु, पठन-पाठन की सामग्री वितरित करना और अन्य उत्कृष्ट क्रियाकलाप उनके स्वभाव में विद्यमान हैं।