दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यकम के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी,
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
। 05 मई से 10 मई 2023 तक दशहरा मैदान में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसा अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान अत्याधिक श्रृद्धालुओं एवं विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मलित होने की संभावना के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से विभिन्न कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी कार्यक्रम समाप्ति तक लगाये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार इयूटी स्थल सर्किट हाउस,व्हीआईपी व्यवस्था हेतु श्रीमति जिया फातिमा, डिप्टी कलेक्टर गुना की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार मंच स्थल एवं ग्रीन रूम हेतु श्री गजेन्द्र लोधी, तहसीलदार बमौरी, यज्ञ शाला हेतु श्रीमती कल्पना कुशवाह, तहसीलदार ग्रामीण गुना, कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 हेतु श्री संतोष धाकड़ नायब तहसीलदार, वृत कर्माखेडी राघौगढ़, कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर क्रमांक 3 एवं 4 हेतु श्री हरीओम पचौरी, नायब तहसीदार चांचौडा, कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर क्रमांक 5 एवं 6 हेतु श्री देवदत्त गोलिया, नायब तहसीदार, वृत रमडी चांचौडा, पार्किंग स्थल 1 बीज निगम हेतु श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार वृत उमरी, पार्किंग स्थल 2 गोपालपुरा फाईरिंग रेंज हेतु श्री एमएल पंथी, नायब तहसीलदार वृत बरखेडाहाट आरोन, भोजन शाला हेतु श्रीमती रेणु कांसलीवाल, नायब तहसीलदार जामनेर तथा श्री भारतेन्द्र यादव, नायब तहसीलदार फतेहगढ़, रिलायंस पेट्रोलपंप के पास मंडीगेट, सामरसिंगा होटल के पास के लिए श्री जयप्रकाश गौतम, नायब तहसीलदार वृत म्याना गुना तथा फाईरिंग रेंज पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रम स्थल के मध्य भाग हेतु श्री रमाशंकर सिंह, नायब तहसीलदार कुंभराज की ड्यूटी लगायी गयी है। जारी आदेश अनुसार श्री गौरीशंकर बैरवा तहसीदार गुना नगर एवं श्री शुभम जैन नायब तहसीलदार वृत छावनी गुना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुना के साथ रह कर निर्देशानुसार कार्य करेगें एवं समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने स्तर से अपने साथ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की ड्यूटी लगायेंगे एवं संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ समवन्य स्थापित कर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें तथा समय समय पर स्थिति से अपर जिला दण्डाधिकारी जिला गुना तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुना को अवगत करायेंगे।