Let’s travel together.

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 50 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटा गिरफ्तार

0 154

तस्करी कर रहे दोनों आरोपियों से जब्त की 505 ग्राम ब्राउन शुगर
रतलाम से इंदौर लेकर जा रहे थे मादक पदार्थ, पुलिस ने पकड़ा

 रजनी खेतान भोपाल/इंदौर
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मां और बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे ब्राउन शुगर जब्त की है। आरोपियों से बरामद की गई 505 ग्राम ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार :-
रतलाम पुलिस को सूचना मिली थी कि बस क्रमांक MP 09 FA 8951 में जामुनी रंग का हिजाब पहने एक महिला और उसके साथ सफेद रंग की शर्ट पहने एक लड़का, जिसके बाल बड़े हैं एवं उसने चोटी रखी है। ये दोनों ब्राउन शुगर लेकर शाम 7 बजे रतलाम के फव्वारा चौक से इंदौर के लिए जाने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर रतलाम के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई। थाना प्रभारी स्टेशन रोड श्री किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बस से पकड़कर तलाशी ली, दोनों के पास से 250 ग्राम एवं 255 ग्राम ब्राउन शुगर के दो पैकेट बरामद किए। जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मादक पदार्थ के साथ दो मोबाइल व नकदी भी जब्त किए हैं।


महाराष्ट्र के हैं दोनों आरोपी :-
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के अकोला जिले के आकोट फेल के रहने वाले हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने 24 वर्षीय अफजल खान पिता खलील खान पठान और उसकी मां 55 वर्षीय मल्लिका खातून पति खलील खान पठान को गिफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त करके उनसे तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मामले :-
पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। आरोपी अफजल खान के विरुद्ध आकोट फेल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। वहीं उसकी मां मल्लिका खातून पठान भी अपने क्षेत्र में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचती है। मध्यप्रदेश पुलिस आरोपियों के संबंध में अकोला पुलिस (महाराष्ट्र) से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811