उमरिया । नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाले पूर्व भाजपा नेता राहुल सीतलानी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया था। आरोपित के खिलाफ 10 अप्रैल की रात्रि नौरोजाबाद थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें पिता ने नाबालिग बेटी के साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित राहुल सीतलानी ने नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर फोन से बातचीत शुरू की और अब फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
आरोपित को नौरोजाबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपित भाजपा जिला आइटी सेल का संयुक्त संयोजक था। हाल ही में आठ अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर उसने जो पोस्टर लगाए थे, उसमें पद का उल्लेख था। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय का कहना है कि राहुल सीतलानी को निष्कासित कर दिया गया है। आइटी सेल के संयोजक नितिन बाशानी ने भी कहा कि मामला सामने आने के बाद उसे पद से हटा दिया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.