रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
15.अप्रैल 23 को लोकेश पिता श्यामसुन्दर पटेरिया निवासी शक्तिनगर जबलपुर नाका, दमोह ने अपने घर परदिन जहर पी लिया और अपने पिता के कमरे में पहुंचा और बोला कि अब मुझे विदा दीजिए उसके मुंह से झाग व उल्टी आ रही थी और अपने पिता को बतलाया कि हमने टिंकल, सच्चू और राहुल द्वारा परेशान करने के कारण जहर पी लिया है लोकेश को उसके पिता श्यामसुन्दर,अखिलेश तिवारी और दीपक पटेरिया ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां लोकेश पटेल की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में मर्ग क्र 49/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया। मृतक की शव पंचनामा कार्यवाही एवं पी.एम कराया गया।
घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गये। मृतक की पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर अवलोकन किया तथा मृतक के पिता श्यामसुन्दर पटेरिया, भाई दीपक पटेरिया एवं अखिलेश तिवारी के कथन लेख किये गये। मर्ग की संपूर्ण जाँच पर आरोपी टिंकल उर्फ साहिल विरमानी, राहुल जाट व सचिन सोनी द्वारा मृतक लोकेश को ब्याज पर उधार पैसे देना व पैसा वापसी के लिये दबाब बनाकर प्रताड़ित कर गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी फोन पर देना व मारपीट करना पाया गया जो अपराध क्र. 256 / 2023 धारा 294,323,506,306,34 ता. हि. म.प्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 आरोपी टिंकल उर्फ साहिल विरमानी, राहुल जाट एवं सचिन सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना प्रारम्भ कर आरोपीगणों की तलाश की गई जो 25 अप्रैल 2023 को आरोपी 1 टिंकल उर्फ शाहिल विरमानी पिता हरीश विरमानी (32) निवासी शिवनगर दमोह, सचिन सोनी पिता किशुलाल सोनी (28) साल निवासी हटा के दस्तयाव हुए जिनसे पूंछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर 26 अप्रैल को न्यायालय जे. आर. पर पेश किया जा रहा है। प्रकरण में आरोपी राहुल जाट की गिरफ्तारी होना शेष है। जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राजपूत, उनि आर ए पाण्डेय प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र जबलपुरनाका, प्र.आर 313 कृष्णकुमार,आर. 732 बृजेन्द्र,आर.500 आसिफ रहीश आर. चालक 590 रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।